Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestED ने इस केस में IAS अधिकारी को भेजा...

ED ने इस केस में IAS अधिकारी को भेजा समन, वीडियो सामने आने पर की कार्रवाई

नई दिल्ली (TES): मिली जानकारी के अनुसार, अब ईडी ने ED ने माइनिंग मामले में कार्रवाई करते हुए एक IAS अधिकारी को तलब कर दिया है। बताया जा रहा है कि IAS की एक वीडियो सामने आने पर ये कार्रवाई हुई है। बता दें, ईडी ने झारखंड के IAS अधिकारी श्री राजीव अरुण इक्का को समन भेज दिया है।

15 को ईडी दफ्तर में होना होगा पेश

बता दें, समन मिलने के बाद अब IAS राजीव को 15 मार्च को ईडी के ऑफिस में पेश होना पड़ेगा। जानकारी के लिए बता दें कि ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई करने वाली केंद्रीय एजेंसी है। बात राजीव अरुण की करें तो वे झारखंड के मुख मंत्री के प्रिंसिपल सेक्टर के अहिम पोस्ट पर रहे हैं। वे इस समय स्तरीय, पंचायती राज के तौर पर कार्यरत है।

एक वीडियो हुआ वायरल

बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले IAS राजीव का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में वे एक बिल्डर के ऑफिस नें उनकी मदद करने के बारे में चर्चा करते नजर आए थे। ऐसे में अब उस वीडियो को देखने के बाद ईडी ने उन्हें समन भेज दिया है। अब ईडी उनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करेगी।

spot_img