मोहाली (Exclusive): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब में छापामारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में मोहाली से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक कुलवंत सिंह के घर व दफ्तरों में मंगलवार को ईडी की रेड से हलचल मच गई।
कुलवंत सिंह पंजाब के बड़े रियल एस्टेट कारोबारियों में से एक हैं। वह पंजाब विधानसभा के सबसे अमीर विधायक हैं। उनके सेक्टर-71 स्थित घर पर ईडी ने छापेमारी की है। विधायक के घर कथित शराब घोटाले मामले में ईडी की तरफ से छापेमारी की गई।
स्टॉक बेचने के लिए सड़कों पर चलाई घोड़ागाड़ी
रूपनगर के समाना कलां में जन्में कुलवंत सिंह अपना गांव छोड़कर जीरकपुर चले गए थे। यहां वह तीन साल तक ट्रकों और अन्य भारी वाहनों का वजन करते थे। उन्होंने गेहूं के भूसे का स्टॉक बेचने के लिए सड़कों पर घोड़ागाड़ी भी चलाई।
सूत्रों के मुताबिक कुलवंत सिंह सहित कई हवाला कारोबारियों से जुड़े लोकेशन पर की सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई जा रही है। जांच एजेंसी ने मोहाली के अलावा लुधियाना, जालंधर सहित राजस्थान के गंगानगर इलाके में दबिश दी है।