Sunday, July 6, 2025
HomeLatestअहम खबर: कश्मीर के इन 9 जगहों पर ED...

अहम खबर: कश्मीर के इन 9 जगहों पर ED की पड़ी रेड

कश्मीर (TES): प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी व पूछताछ का काम अभी जारी है। अब इससे जुड़ी एक खबर कश्मीर से आ रही है। बताया जा रहा है कि इस बार ईडी ने कश्मीर में कुल 9 जगहों पर छापेमारी की है।

इस वजह से मारा छापा

मिली जानकारी के अनुसार, ईडी द्वारा ये रेड का कारण पाकिस्तान के अलग-अलग कॉलेजों में स्थानीय लोगों को एमबीबीएस सीट (MBBS Seats) के आवंटन रैकेट से संबंध रखती है। इसके साथ ईडी की टीम ने हुर्रियत नेता काजी यासिर और जम्मू-कश्मीर साल्वेशन मूवमेंट के अध्यक्ष जफर भट के घरों पर भी रेड की है। टीम ने इनके घरों पर छापा मारकर तालशी ली।

गुरुवार की सुबह शुरु हुई रेड

बताया जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार की सुबह (9 मार्च) स्थानीय पुलिस समेत श्रीनगर के बाग-ए-मोहताब इलाके में जम्म-कश्मीर मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष जफर भट के घर की तलाशी ली। इसके अलावा दूसरी टीम ने अनंतनाग के काजी मोहल्ला इलाके में हुर्रियत नेता काजी यासिर के घर पर रेड मारकर छापेमारी की।

 

spot_img