

नई दिल्ली (TES): बीते दिन दिल्ली से एक अहम खबर सामने आई थी। जानकारी के लिए बता दें, ई.डी. ने दिल्ली शराब घोटाले केस में दीप मल्होत्रा के बेटे गौतम मल्होत्रा को इस मामले के तहत गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब ई.डी. ने इस केस में एक और गिरफ्तारी की है।
खबरों की मानें तो दिल्ली की आबकारी नीति में कथित ‘अनियमितताओं’ से जुड़े धन शोधन केस में विज्ञापन व्यवसाय से संबंध रखने वाले राजेश जोशी को ई.डी. ने हिरासत में ले लिया है। इसपर ई.डी. का कहना है कि राजेश को मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया है।
बता दें, गोवा विधानसभा चुनाव दौरान उनके द्वारा रिश्वत लेने व देने से जुड़ी भी जांच हो रही है। वहीं ई.डी. ने इस केस से जुड़े अपने अन्य आरोपपत्र में कहा कि दिल्ली की रद्द की गई आबकारी नीति में कथित तौर पर करीब 100 करोड़ रुपए की रिश्वत के एक भाग को 2022 के गोवा के विधानसभा चुनाव में आप अभियान में इस्तेमाल किया था।
बता दें, ई.डी. ने इस केस में अभी तक कुल 8 लोगों को हिरासत में ले लिया है। इस केस में सीबीई और ई.डी. ने अपनी शिकायत में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित सरकार के कई आबकारी अधिकारियों को दोषी करार किया है।