लुधियाना (EXClUSIVE): लोकसभा चुनाव से पहले ईसीआई ने सख्त आदेश जारी करते हुए कोड ऑफ कंडक्ट लागू कर दिया है। इसके तहद लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले सभी पार्टियों के लिए कुछ काम करने पर पाबंधी लगा दी गई है।
बता दें कि इस नए कानून के चलते सत्ताधारी पार्टी के नेताए कोई भी विकास कार्य के उद्घाटन या नीव पत्थर रखने का काम नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा चुनाव होने तक नए विकास कार्य शुरू पर भी रोक लगा दी गई है। विकास कार्यों के लिए टेंडर या वर्क ऑर्डर जारी करने पर भी रोक लगा दी गई है।
चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन के जरिए नगर निगम, improvement ट्रस्ट, पी डब्ल्यू डी, गलाड़ा व डिवेलपमेंट से इस संबंध में 72 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है। इस लिस्ट में ग्राउंड पर शुरू किए जा चुके सभी कामों का ब्योरा देना होगा।
पंजाब में सरकारी योजनाओं का प्रचार करने वाले सीएम की फोटो वाले होर्डिंग भी हटा दिए गए हैं । आम आदमी क्लीनिक, सरकारी विभागों के ऑफिस से भी सीएम की फोटो हटा दी गई है।