Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestफिर हिली तुर्की की कई इमारतें, 5.6 की तीव्रता...

फिर हिली तुर्की की कई इमारतें, 5.6 की तीव्रता से आए भूकंप के झटके

तुर्की (TES): तुर्किये के दक्षिणी हिस्से से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि वहां पर सोमवार को फिर से भूकंप आया है। भूकंप 5.6 तीव्रता से आया, जिसके कारण वहां की कुछ इमारतें जमीन में धंस गई। इस बात की जानकारी एक अधिकारी द्वारा दी गई।

इसपर कोई जानी नुकसान होने की अभी तक कोई खबर नहीं आई है। आपको बता दें, कि पिछले 3 हफ्तों पहले तुर्किये-सीरिया क्षेत्र में जोरदार भूकंप आया था। इसके कारण वहां भीषण तबाही का सामना करना पड़ा।

इसपर देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी का कहना है कि सोमवार का भूकंप मालत्या प्रांत के येसिलर्ट शहर में आया है। वहां के कस्बे में कुछ इमारतें ढह कर गिर गई। बता दें, मालत्या तुर्किये के उन 11 प्रांतों में से एक है, जो पिछली बार आए 7.8 तीव्रता के भूकंप से बुरी तरह प्रभावित हुए थे।

वो भूकंप इस साल जनवरी महीने की 6 तारीख को आया था, जिसमें भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। बता दें, उस भीषण भूकंप के कारण अब तक दोनों देशों में करीब 48,000 लोगों ने जान गंवाई। इसके साथ तुर्किये की करीब 173,000 इमारतों को गंभीर नुकसान हुआ। तुर्किये की आपदा प्रबंधन एजेंसी एएफएडी ने बताया है कि उस भीषण भूकंप के बाद क्षेत्र में करीब 10,000 झटके आ महसूस हो चुके हैं। ऐसे में ये काफी डराने वाला है।

 

 

 

spot_img