Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestदुर्गियाना तीर्थ को फिर मिली धमकी, खालिस्तानी समर्थकों ने...

दुर्गियाना तीर्थ को फिर मिली धमकी, खालिस्तानी समर्थकों ने कही ये बात

अमृतसर (EXClUSIVE): पंजाब के अमृतसर में स्थित दुर्गियाना मंदिर में बम होने की धमकी मिली है, जिसके बाद पंजाब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि ये धमकी फोन पर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह धमकी भरा कॉल पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता लक्ष्मी कांता चावला को सुबह करीब 8:44 बजे आया था। फोन कॉल में चावला से यह संदेश देने को कहा गया कि ‘मस्जिद टूट गई, अब मंदिर पर ताला लगाओ।’

बता दें कि कल ही पुलिस ने अमृतसर के इस तीर्थ स्थल की सुरक्षा बढ़ा दी है। दुर्गियाना तीर्थ की सुरक्षा के लिए करीब 40 जवानों को तैनात किया गया है।

अलगाववादी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ अमृतसर में यह सुरक्षा एफआईआर. रिकॉर्डिंग के बाद जोड़ा गया, जब पन्नू ने कल एक कथित वीडियो जारी किया जिसमें उनसे दुर्गियाना मंदिर के दरवाजे बंद करने और चाबियां अकाल तख्त साहिब को सौंपने के लिए कहा गया।

पन्नू ने कथित वीडियो में परिणाम भुगतने की भी धमकी दी है, जिसके बाद पन्नू के खिलाफ अमृतसर के थाना डी-डिवीजन में एफआईआर दर्ज की गई है।

spot_img