Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestइस वजह से Rigo Bridge पर बंद हुआ यातायात,...

इस वजह से Rigo Bridge पर बंद हुआ यातायात, डीसी ने दिए ये निर्देश…पढ़ें खबर

अमृतसर Exclusive: शहर के कई इलाकों को आपस में जोड़ने वाले रिगो ब्रिज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, रिगो ब्रिज को पुनर्निर्माण के लिए बंद कर दिया है। इस बात की जानकारी डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी ने दी।

वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध करवाएं

उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे ने नया पुल बनाने के लिए इस पर यातायात बंद करने की मांग की है। इसी कारण यह फैसला लिया गया है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और नगर सुधार ट्रस्ट को निर्देश दिए हैं कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध करवाएं जाए।

इसके साथ ही उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को सड़क की बजाय भंडारी पुल और खालसा कॉलेज के सामने वाले पुल का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि पुल का निर्माण कार्य पूरा होने तक ट्रैफिक को उक्त सड़क से डायवर्ट किया जाए।

उन्होंने रेलवे अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि शहर की यातायात जरूरतों को देखते हुए इस पुल को कम से कम समय में बनाने का प्रयास किया जाए। इससे लोगों को अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

spot_img