

मुंबई (Exclusive): कोरोनावायरस के संक्रमित मामले कम आ रहे हैं लेकिन डेल्टा वेरिएंट कि महाराष्ट्र में धीरे-धीरे दस्तक देने के बाद देश एक बार फिर से अलर्ट मोड पर आ गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रोजाना आ रहे डेल्टा के मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार अब एक बार फिर से पाबंदी उन को बढ़ा सकती हैं। जी हां जून के शुरुआती सप्ताह में संक्रमित मामलों में कमी के बाद महाराष्ट्र में भी छूट और राहत लोगों को दी गई थी लेकिन अगर डेल्टा वेरिएंट के आ जाने के बाद इस राहत को थोड़ा कम किया जा सकता है।
महाराष्ट्र सरकार ने साफ कहा है कि अभी लोगों को लेवल 5 की राहत मिल रही थी लेकिन डेल्टा वेरियन को देखते हुए अब एक बार फिर से लेवल 3 जितनी ही छूट दी जाएगी।
महाराष्ट्र सरकार की तरफ से दाल तैयारियों को देखते हुए पूरे राज्य में सख्त से सख्त कदम उठाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत में संबंधित मामलों की समिति जरूर देखने को मिल रही है लेकिन धीरे-धीरे डेल्टा अपने पांव पसार रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से भी देश के 8 राज्यों को इस पर जरूरी कदम उठाने के आदेश जारी किए गए हैं।