Friday, April 25, 2025
HomeLatestबारिश के कारण पंजाब के इस जिले में खतरे...

बारिश के कारण पंजाब के इस जिले में खतरे की घंटी, बच्चों के लिए DC का बड़ा ऐलान

रोपड़: पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। वहीं, रोपड़ में गंभीर स्थिति के चलते जिला प्रशासन ने कई गांवों को खाली करने का आदेश दिया है। इसके अलावा पंंजाब के डीसी ने बिगड़े हालात को देखते हुए कॉलेजों व स्कूलों की छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया गया है। जिले की डिप्टी कमीश्नर दिप्ती यादव ने बच्चों की छुट्टियां बढ़ाकर 10 जुलाई तक कर दी है।

रोपड़ में कच्चे मकानों को खाली करने की अपील की गई है, ताकि इस गंभीर स्थिति से बचा जा सके। नेशनल हाईवे पर पानी जमा होने के कारण आने-जाने वाले को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वो प्रशासन का सहयोग दें। इसी के साथ पशुओं की संभाल के लिए भी कहा गया है।

spot_img