

चंडीगढ़(TES): सर्दी का कहर बढ़ते ही जा रहा है। इसको देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाकर 15 जनवरी तक कर दी थी। मगर ठंड में कमी ना आने से गवर्नमैंटं/ गवर्नमैंट ऐडिड और अनऐडिट प्राईवेट स्कूलों में 8वीं तक के स्टूडैंट्स की छुट्टियों में बढ़ोतरी कर दी है।
चंडीगढ़ प्रशासन ने निर्देश दिए है कि अबसे सभी स्कूलों में 21 जनवरी तक छुट्टियां रहेंगी। जबकि नौवीं से +2 तक की क्लासें लगेंगी।
पहले 15 जनवरी तक घोषित की थी छुट्टियां
बता दें, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भी सर्दी तेजी से बढ़ गई थी। सुबह के समय कोहरे के कारण घर से बाहर जाना भी मुश्किल हो गया था। ऐसे में सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए 15 जनवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया था। मगर सर्दी कम होने का मानो नाम ही नहीं ले रही है।
ऐसे में इसके कारण अब सरकार इन छुट्टियों को बढ़ाने की घोषणा की है। सरकार के आदेश अनुसार जो स्कूल 15 जनवरी को खुलने वाले थे अब वे 23 जनवरी को खुलेंगे। वैसे तो सरकार ने 21 जनवरी तक छुट्टियां करने का फैसला लिया है। मगर 22 को रविवार होने पर सभी स्कूल 23 जनवरी को दोबारा से खुलेंगे। हालांकि 9वीं से 12वीं कक्षाओं की क्लासेस वैसे ही चलती रहेंगी जैसे चल रही थी।