जालंधर (TES): पूरे पंजाब में नशे को रोकने के लिए पुलिस जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है। मगर फिर भी लोग नशे की चपेट में आने से रुक नहीं रहे हैं। इसके चलते रोजाना कई लोग मौत का शिकार भी हो रहे हैं। इसके अलावा आए-दिन नशे में धुत लड़के-लड़कियों की वीडियो वायरल होती रहती है।
फिर भी पुलिस प्रशासक इसपर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है। लोगों का कहना है कि इसके बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज भी करवाई जाए तो भी वह सिर्फ दिखावे के लिए कार्रवाई करती है। पुलिस के इस रवैये के चले नशा तस्कर और भी खुले घूमने लगे हैं।
हालही में ऐसा ही एक केस जालंधर सैंट्रल हलके से आया है। बताया जा रहा है कि वहां नशा तस्कर और चिट्टा बेचने वाले आपस में लड़ने लगे। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर तेजधारी तलवारों व अन्य हथियारों के साथ हमला किया। इस लड़ाई के दौरान कई युवकों को चोट भी लगी।
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मगर पुलिस प्रशासन की ओर से किसी भी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया। वहां पर मौजूदा लोगों ने बताया एक युवक रेलवे लाइन के पास चिट्टा बेचने का काम कर रहा था। उस दौरान कुछ लोग आकर पैसों के लेन-देन करते हुए लड़ने लगे। इसके बाद मिनटों में ही दोनों गुटों द्वारा हथियार लहराए गए और एक-दूसरे पर वार भी किया गया।