

जालंधरः पंजाब में नशा नासूर बनता जा रहा है। सरकार नशे पर रोक लगाने को लेकर बड़े-बड़े दावे तो कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है। पंजाब के हालात सुधरने की बजाए बिगड़ते जा रहे हैं। इसी बीच जालंधर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, यहां कुत्ता घुमाने निकली एक लड़की को नशेड़ियों ने जबरदस्ती नशे का टीका लगा दिया।
पीड़िता ने बताया कि एक युवक ने उसकी बाजू पकड़ी और दूसरे ने टीका लगा दिया। बड़ी मुश्किल से उसने अपनी जान बचाई। वहीं मोहल्ले के लोगों ने दो युवकों को घेरकर उनकी जमकर पिटाई की। इसके बाद दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस घटना के बाद शहर में हर कोई सहम गया है।