

उदयपुर (Exclusive): आज उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी गति से चल रही थी, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि गाड़ी को तुरंत रोकना पड़ा। दरअसल, सोमवार को उदयपुर से जयपुर जा रही वंदे भारत ट्रेन को रास्ते में रूकना पड़ा क्योंकि पटरियों पर पत्थर और लोहे की कुछ अन्य चीजें पड़ी हुई थीं।
लोकोमोटिव पायलटों ने समय पर आपातकालीन ब्रेक लगाए, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। मार्ग पर भीलवाड़ा के पास रेलवे ट्रैक पर बड़े-बड़े पत्थर और कुछ लोहे की कड़ी दिख रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गंगरार-सोनियाना खंड में ट्रैक की जॉगल प्लेट में पत्थर और दो एक फुट की छड़ें रखी हुई दिखाई दे रही हैं। अगर ट्रेन इस पर चढ़ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
साजिश है या किसी ने की शरारत?
आशंका जताई जा रही है कि इसके पीछे साजिश या शरारत हो सकती है। अक्सर लोग रील बनाने के चक्कर में ऐसी हरकत कर देते हैं। हालांकि पटरी पर लोहे की कड़ी भी रखी गई थी, जोकि किसी साजिश की ओर इशारा कर रही है।
उदयपुर-जयपुर एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलती है। यह उदयपुर शहर से सुबह 7:50 बजे प्रस्थान करती है और 14:05 बजे जयपुर पहुंचती है।
24 सितंबर को दिखाई थी पीएम मोदी ने हरी झंड़ी
प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन को 24 सितंबर को उदयपुर से हरी झंड़ी दिखाई थी। ट्रॉयल के दौरान भी ट्रेन रास्ते में मवेशी ट्रेन से टकरा गए थे, जिससे ट्रेन छोटे हादसे का शिकार हो गई थी।