अमृतसर Exclusive: पंजाब में सिख दुल्हनों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, दुल्हनों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि आखिर यह फैसला क्यों लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सिखों के पांच तख्तों के जत्थेदारों की तख्त श्री हजूर साहिब में मीटिंग में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। अब दुल्हनें शादी में भारी लहंगा नहीं पहनेगी। अगर ऐसा हुआ तो सख्त कार्रवाई की हिदायत दी गई है।
इसके अलावा शादी के कार्ड पर दूल्हे के नाम के आगे “सिंह” और दुल्हनों को “कौर” लगाने की बात कही गई। आदेश में कहा कि लावां-फेरे के दौरान सलवार-कमीज व सिर पर दुल्हन चुन्नी पहनें। इस फैसले से सब हैरान हो गए हैं।
बता दें कि, इससे पहले डेस्टिनेशन वेडिंग में आनंद कारज पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। रिजॉर्ट अथवा समुद्र किनारे आनंद कारज के लिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब ‘सरूप’ ले जाने पर पूर्ण रोक लगाने का फैसला किया गया था।