Friday, July 25, 2025
HomeLatestडॉ. नवजोत हुई इस गंभीर बीमारी का शिकार: ट्वीट...

डॉ. नवजोत हुई इस गंभीर बीमारी का शिकार: ट्वीट कर पति को लिखा- नहीं कर सकती इंतजार

पंजाब (TES): कांग्रसी पूर्व नेता नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई होने में अभी समय बाकी है। मगर अभी-अभी उनकी पत्नी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नवजोत कौर सिद्धू कैंसर की बीमारी से पीड़ित हो गई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए दी है। ट्वीट में डॉ. सिद्धू ने पति से न मिलने वाले इंसाफ की बात भी की है।

ट्वीट पर लिखी ये बात

डॉ. सिद्धू ने अपनी पति के लिए लिखा कि मैं आपको बार-बार इंसाफ न मिलते हुए देखती आपका इंतजार कर रही हूं। सच बेहद ताकतवर होता है। मगर वह बार-बार सच्चे व्यक्ति की परीक्षा लेती है। कलयुग। सॉरी, मैं आपका इंतजार अब नहीं कर सकती हूं, असल में यह स्टेज-2 का गंभीर कैंसर है। आज चाकू के नीचे जा रहा है। किसी को दोष नहीं दिया जाना चाहिए। असल में, ये ईश्वर का प्लान है: जो सही है

SC ने सुनाई सिद्धू को 1 साल की सजा

बता दें, सिद्धू को 34 साल पुराने रोड रेज केस पर कोर्ट ने 1 साल की सजा सुनाई थी। 1988 में पंजाब में हुई इस घटना दौरान सिद्धू ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को मुक्का मारा था। इसके बाद खबर आई कि वह व्यक्ति मर गया है। इस केस में सुप्रीम कोर्ट मे सिद्धू को गैर-इरादतन हत्या मामले में 1 हजार रुपए जुर्माैना लगाकर बरी कर दिया था। मगर फिर इस केस में रिव्यू पिटीशन पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 साल की सजा सुनाई थी। अब सिद्धू पटियाला जेल में अपनी सजा भुगत रहे हैं। वहीं खबरों की माने तो अप्रैल में उनकी सजा पूरी हो जाएगी।

 

spot_img