

जालंधर(TES): हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित है। ऐसे में ही मंगलवार का दिन पवन पुत्र हनुमान जी का माना गया है। मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली की पूजा व कुछ खास उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। जीवन में आने वाले संकटों से छुटकारा मिलता है। धन, रिश्तों व अन्य समस्याएं दूर होती है।
चलिए जानते हैं मंगलवार को करने वाले कुछ खास व आसान उपाय…
. संकट रहेगा दूर
बजरंगबली को संकटमोचन हनुमान भी कहा जाता है। ऐसे में मंगलवार के दिन राम-नाम का जाप करने से हनुमान जी अपने भक्त पर आने वाला संकट टाल देते हैं।
. गृह-क्लेश दूर होगा
मंगलवार और शनिवार दोनों ही दिन बजरंगबली को प्रिय है। इन दोनों दिनों में उनकी पूजा करने से शुभफल की प्राप्ति होती है। जिन घरों में पति-पत्नी में कलह रहता है उन्हें मंगलवार के दिन हनुमान जी को बनारसी पान चढ़ाना चाहिए।
. आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
सोने से पहले सरसों के तेल का दीपक हनुमान जी के सामने जलाएं। उसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे पैसों से जुड़ी समस्या दूर होने में मदद मिलती है। आप चाहे तो इस उपाय को रोजाना भी कर सकते हैं।
. अगर बच्चा सोते समय डरे
अगर आपका बच्चा सोते समय डरता है तो मंगलवार अथवा रविवार के दिन उसके सिरहाने एक फिटकरी का टुकड़ा रख दें। साथ ही उसे हनुमान चालिसा सुनाएं या पाठ करने को कहें।
. जीवन की परेशानियों का होगा निवारण
हर किसी को जीवन से जुड़ी कोई ना कोई परेशानी अवश्य सताती है। ऐसे में अगर आप भी किसी समस्या से परेशान है तो हनुमान जी के मंदिर जाकर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।