Tuesday, April 29, 2025
HomeLatestभैरव जयंती पर शाम को करें ये उपाय, हर...

भैरव जयंती पर शाम को करें ये उपाय, हर संकट होगा दूर और मनोकामना होगी पूरी

कालाष्टमी, जिसे कालभैरव जयंती के नाम से भी जाना जाता है, भगवान भैरव को समर्पित त्योहार है। भगवान भैरव गलत काम करने वालों को उचित सजा देते हैं और भक्तों की रक्षा भी करते हैं। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन कालाष्टमी, कालभैरव जयंती मनाई जाती है। इस अवसर पर लोग व्रत रखते हैं और भगवान भैरव की पूजा करते हैं। द्रिक पंचांग के अनुसार कालभैरव जयंती इस बार आज यानि 5 दिसंबर 2023 मंगलवार को मनाई जा ही है।

कालभैरव जयंती के दिन शाम के समय कुछ काम करने से ना सिर्फ बधाएं दूर होती है बल्कि इससे भगवान आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी करते हैं। भैरव जयंती पर राशि अनुसार करें ये उपाय…

तेल का चोला चढ़ाएं
भैरव मंदिर में सिंदूर और तेल का चोला चढ़ाएं और भगवान को सरसों के तेल में बने पुए या जलेबी का भोग लगाएं। फिर इसे कुत्ते को खिला दें।

सरसों के तेल का दीपक जलाएं
शाम के वक्‍त भगवान के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं। साथ ही मन में प्रार्थना करें कि आपके सभी कष्ट दूर हो जाए। भगवान आपके सभी कष्‍ट दूर करेंगे।

शिवलिंग पर चढ़ाएं बेलपत्र
इस खास दिन पर 21 बेलपत्रों पर चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग को अर्पित करें। साथ ही शिवलिंग पर एकमुखी रुद्राक्ष भी चढ़ाएं। साथ ही 108 बार ऊं नम: शिवाय मंत्र का जप करें।

भगवान को चढ़ाएं ये चीजें
शाम के वक्‍त सरसों के तेल में बनी जलेबी भगवान भैरव बाबा को चढ़ाकर सभी भक्तों या गरीबों में बांट दें। इसी के साथ भगवान भैरव को गुलाब की माला, सरसों का तेल, इत्र चढ़ाएं। इससे भैरव बाबा प्रसन्‍न होंगे।

जरूरतमंदों को बांटें ये चीजें
सरसों के तेल में बने पापड़, पकौड़े या कोई मिठाई पहले भगवान को चढ़ाएं और फिर उसे प्रसाद के रूप में जरूरतमंद लोगों को बांट दें। साथ ही किसी गरीब जरूरतमंद को कंबल दान करें।

दीपक जलाएं
शाम के वक्‍त पीपल के पेड़ के पास सरसों के तेल में काले तिल मिलाकर दीपक जलाएं। मान्यता है कि इससे आर्थिक समस्‍याएं दूर होती हैं।

दान करें ये चीज
सवा सौ ग्राम तिल और काले उड़द को सवा मीटर काले कपड़े में बांध लें। फिर इसे भैरव मंदिर में दान कर दें। माना जाता है कि इस उपाय से तरक्‍की के रास्ते खुलते हैं।

spot_img