Saturday, July 26, 2025
HomeLatestचंद्र ग्रहण दौरान करें ये उपाय, कुंडली में ग्रह-नक्षत्र...

चंद्र ग्रहण दौरान करें ये उपाय, कुंडली में ग्रह-नक्षत्र रहेंगे अनुकूल और मां लक्ष्मी होगी प्रसन्न

जालंधर (TE): सूर्य ग्रहण के ठीक 15 दिन बाद चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। यह साल का पहला चंद्र ग्रहण होगा। बता दें, ये 5 मई, दिन शुक्रवार की रात को लगेगा।

ज्योतिषशास्त्र अनुसार, ये उपछाया चंद्र ग्रहण है, जो भारत में दिखाई नहीं देगा। ऐसे में इसका सूतक काल माननीय होगा। मगर चंद्र ग्रहण दौरान कुछ खास उपाय करने से कुंडली में ग्रहों की स्थिति अनुकूल रहती है। इसी के साथ घर व जीवन में अन्न और धन की बरकत रहती है।

ग्रह-नक्षत्र अनुकूल रहेंगे

ग्रहण दौरान मंंत्रों का जाप करना बेहद शुभ माना जाता है। ज्योतिषशास्त्र अनुसार, इससे कुंडली में ग्रह-नक्षत्र अनुकूल रहते हैं। ऐसे में चंद्र ग्रहण दौरान लगातार चंद्रमा के बीज मंत्र या महामृत्युंजय मंत्र का जप करें।

आर्थिक प्रगति के लिए

चंद्र ग्रहण के दिन एक ताला खरीद लें। इसे रातभर चंद्रमा की रोशनी में रखें। सुबह ताले को उठाकर किसी मंदिर में रख आए। मान्यता है कि इससे कर्जों से मुक्ति व आर्थिक परेशानी दूर होती है।

1000 गुना फल पाने के लिए

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, घर पर मंत्र जाप करने से इसका 1 गुना फल मिलता है। वहीं मंदिर में 10 गुना, तीर्थ व नदी किनारे पर 100 गुना फल मिलता है। मगर चंद्र ग्रहण के दौरान मंत्र जाप करने से इसका 1000 गुना फल प्राप्त होता है। ऐसे में आप भी इस चंद्र ग्रहण पर मंत्र जाप जरूर करें।

कार्यक्षेत्र की समस्याएं दूर करने के लिए

अगर आपके कार्यक्षेत्र में कोई परेशानी चल रही हैं तो चंद्र ग्रहण खत्म होने के बाद मीठे चावल बनाएं। इन चावल को कौवों को खिलाएं। मान्यता है कि इससे तरक्की में आ रही रुकावटें दूर होती है। इसके साथ ही कुंडली में राहु, केतु और शनि के अशुभ प्रभाव का असर भी कम होने लगता है।

ऐसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न

चंद्र ग्रहण दौरान चांदी के टुकड़े को गंगाजल मिश्रित दूध में रखें। इसे ग्रहण की छाया के समय रखें। अगले दिन ब्रह्म मुहूर्त में उसे उठाकर लाल कपड़े में बांध लें। फिर इसे तिजोरी व धन रखने वाली जगह पर रखें। मान्यता है कि इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।

ग्रहण दोष दूर करने का उपाय

अगर किसी की कुंडली में ग्रहण दोष हैं वे इस समय सफेद चीजों का दान करें। इससे चंद्र दोष का असर कम होने के साथ मानसिक सेहत भी बेहतर होती है। ज्योतिषशास्त्र अनुसार, चंद्रमा हमारे शरीर के करीब 70 प्रतिशत भाग का संचालन करने का काम करता है। ऐसे में ये सभी दिशाओं में जीत दिलाकर प्रसन्न रखने में मदद करता है।

 

spot_img