Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestPitru Paksha में भूलकर भी ना करें ये काम...

Pitru Paksha में भूलकर भी ना करें ये काम , पूर्वज हो जाएंगे नाराज

पितृ पक्ष 2023: हिंदू धर्म में पूर्णिमा का दिन बड़ा धार्मिक महत्व रखता है। भाद्रपद पूर्णिमा को अधिक शुभ माना जाता है क्योंकि आज, 29 सितंबर से पितृ पक्ष शुरू हो रहा है, जोकि 14 अक्तूबर को समाप्त होगा। पितृ पक्ष दिनों के दौरान लोग अपने पूर्वजों को श्राद्ध करते हैं और उनकी आत्मा शांति के लिए तर्पण , दान आदि करते हैं।

माना जाता है कि श्राद्ध पक्ष के दौरान जो लोग ये काम नहीं करते हैं , उनके पितृ या पूर्वज उन्हें श्राप देते हैं और इससे परिवार में पितृ दोष उत्पन्न होता है। वहीं, इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है…

पितृ पक्ष के दौरान क्या करें?

– प्रतिदिन ब्राह्मण को भोजन और वस्त्र देकर श्राद्ध करें।
– किसी योग्य पुरोहित या ब्राह्मण के माध्यम से पितृ तर्पण कराकर तर्पण करें।
– इस दौरान गाय, कौआ और कुत्ते को खाना जरूर खिलाएं। ऐसा कहा जाता है कि पूर्वज इसी रूप में भोजन ग्रहण करने आते हैं।
– सभी को सात्विक भोजन ही कराएं और इन दिनों में खुद भी सात्विक भोजन ही ग्रहण करें।
– जिन लोगों को पितृ दोष है, उन्हें इन दिनों में पिंडदान अवश्य करना चाहिए ताकि पितरों को संतुष्टि मिल सके और उन्हें शांति मिल सके।

पितृ पक्ष के दौरान क्या न करें?

– इन दिनों में शराब और मांसाहारी भोजन का सेवन न करें।
– पितृ पक्ष के दौरान कपड़े, जूते या कोई नई चीज़ खरीदना भी अशुभ माना जाता है।
– इन दिनों में कोई भी शुभ कार्य जैसे विवाह, सगाई, ग्रह प्रवेश आदि करने से बचना चाहिए।
– नया घर और नई गाड़ी खरीदना भी अशुभ माना जाता है।
– पितृ पक्ष के दौरान बाल, नाखून काटना और शेविंग करना भी वर्जित माना जाता है।
– पितृ पक्ष की अवधि के दौरान तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए। साथ ही प्याज लहसुन से भी परहेज रखें।

spot_img