![](http://theexclusivetalks.com/wp-content/uploads/2024/12/Innocent-nov-728-x-90.png)
![](http://theexclusivetalks.com/wp-content/uploads/2024/12/Innocent-nov-728-x-90.png)
नई दिल्ली (Exclusive): स्मार्टफोन आजकल हर किसी की जरूरत बन गया है। अब स्मार्टफोन सिर्फ कॉल ही नहीं बल्कि बैंकिंग, स्टडी, इंटरटेंनमेंट और जानकारी जुटाने का जरिया भी बन गया है । मगर जहां स्मार्टफोन और इंटरनेट से सुविधाएं बढञ गई है वहीं इसके साथ इससे खतरा भी कई गुना बढ़ा है। बहुत से लोग तो इसके बारे में पूरी तरह अनजान हैं। आज हम आपको यही बताएंगे कि स्कैमर्स से बचने के स्मार्टफोन यूजर्स को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…
स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले इन बातों का रखें ध्यान?
-एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करने के लिए Gmail अकाउंट बनाना जरूरी होता है लेकिन भूलकर भी इसका पासवर्ड किसी से शेयर ना करें, क्योंकि इससे आपके फोन डेटा को एक्सेस किया जा सकता है।
-फोन को कोई मैसेज या अनजान लिंक आए तो उसपर क्लिक ना करें क्योंकि ये स्कैम ह सकता है। इसके अलावा अपना OTP भी किसी से शेयर ना करें।
-फोन को लॉक करने के लिए हमेशा पिन, फिंगरप्रिंट्स या पैटर्न का इस्तेमाल करें।
-इसमें आपको कई ब्लोटवेयर्स भी मिलेंगे लेकिन इनपर क्लिक ना करें। ये आपका डेटा इकट्ठा करके बाद में उसे एड के लिए यूज करते हैं।
-बैंकिंग डिटेल्स को लेकर हमेशा सावधान रहें। किसी भी ऐप को प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें। इसके अलावा गाने या वीडियो भी आधिकारिक वेबसाइट्स से ही डाउनलोड करें।
-जरूरत ना होने पर इंटरनेट ऑफ रखें। इससे स्कैमर्स की एंट्री मुश्किल हो जाती है।
-वॉट्सऐप यूज करते हैं तो अनजान कॉल्स से सावधान रहें। अनजान नंबर से आइ वॉट्सऐप कॉल भी एक स्कैम हो सकती है।