पंजाब (TES): शहर में चोरों व लुटेरों द्वारा वारदात को अंजाम देने की खबरें लगातार आ रही है। लूटपाट और छीनाझपटी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। वहीं कहा जा रहा है कि शहर में एक ऐसा गैंग घूम रहा है जो लोगों को अपने जाल में फंसाकर पैसे लूट रहा है। हालांकि इसके बारे में अभी तक पुलिस ने कोई प्रक्रिया नहीं दिखाई है।
ए.डी.सी.पी. ने कहीं ये बात
इस पर ए.डी.सी.पी. कंवल प्रीत ने कबा कि उन्हें अभी तक ऐसी कोई घटना के बारे में नहीं पता चला है। ऐसे में अगर उन्हें कोई शिकायत आएगी तो पुलिस जरूर एक्शन लेंगे।
गैंग का शिकार हुए एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर कहा…
इस गैंग का शिकार हुए एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपनी बात कहीं। व्यक्ति ने पोस्ट शेयर कर कहा कि एक दिन वे अपने घर वापिस लौट रहा था। तभी रास्ते में शरारती तत्वों ने उनकी कार को खुद ही टक्कर मार दी। इसके बाद उन्होंने व्यक्ति से अपनी कार के नुकसान के लिए 500 रुपए भुगतान के तौर पर देने की जबरदस्ती की। पैसे ना देने पर उस व्यक्ति ने अपने साथियों को बुलाकर रोड जाम करने की धमकी दी। ऐसे में मजबूरन व्यक्ति को 250 रुपए देकर अपना पीछा छुड़वाना पड़ा।
इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वहीं शख्स उसे दोबारा गुरु नानक मिशन चौक पर मिला। तब फिर उसने उनकी गाड़ी रोकने की कोशिश की। मगर व्यक्ति द्वारा उसे पहचानने पर वह वहां से तुरंत भाग निकला।
मकसूदां फ्लाईओवर से भी सामने आया एक मामला
वहीं ऐसा ही एक मामला मकसूदां फ्लाईओवर से आया है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि एक अनजात शख्स ने उन्हें 1500 रुपए देने की मांग की। पैसे देने से मना करने पर व्यक्ति ने पुलिस केस व रोड जाम करने की धमकी दी। ऐसे में अपना पीछा छुड़वाने के लिए पीड़ित ने उस व्यक्ति को 1000 रुपए दे दिए। पोस्ट शेयर कर पीड़ित लोगों ने कहा है कि ये शरारती तत्व फर्जी दुर्घटना करके आम जनता को फंसाने का प्रयास करते हैं। ऐसे में इनसे बचने के लिए पुलिस को जल्द ही कोई बड़ा एक्शन उठाना चाहिए।