

दिल्ली (TES): दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड जुड़ी पुलिस को एक और सफलता मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक, महरौली के जंगल के 10-13 मानव हड्डियां बरामद हुई थी, जिस डीएनए टेस्ट के लिए लैब में भेजा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जंगल में मिली हड्डियों के सैंपल श्रद्धा के पिता विकास जी के DNA सैंपल से मैच हो गए हैं। इसका मतलब ये श्रद्धा की ही हड्डियां हैं। साथ ही पुलिस को आरोपी की पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट भी मिल गई है।
बता दें, श्रद्धा- आफताब लिव-इन पार्टनर थे। आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर के 35 टुकड़े किए थे। फिर उन टुकड़ों को छुपाने के लिए उन्हें वे जंगल व अलग-अलग जगहों पर फेंक आया था।
आफताब की निशानदेही पर बरामद हुई हड्डियां
दिल्ली पुलिस ने इस केस की तेजी से छानबीन थी। जांच के दौरान पुलिस ने महरौली के जंगल के मानव शरीर की 10-13 हड्डियां बरामद की थी। आरोपी आफताब की निशानदेही पर इन हड्डियों को बरामद कर लिया था। हड्डियां मिलते ही उसे श्रद्धा के DNA से मैच करने के लिए तुरंत लैब में भेज दिया था। अब उस जांच की रिपोर्ट सबसे सामने आ गई है। इसके साथ ही आपको बता दें कि आफताब के घर के किचन में खूब के निशान भी पड़े दिखाई दिए थे। खून के सैंपल को भी जांच के लिए भेज दिया गया था।