Saturday, July 26, 2025
HomeLatestदिवाली के जश्न में पार की हद, पंजाब के...

दिवाली के जश्न में पार की हद, पंजाब के IAS अफसर पर चलाई गोलियां

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, कल दिवाली की देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने सेक्टर 24 स्थित पंजाब कैडर के आईएएस वरिंदर कुमार शर्मा के घर पर फायरिंग की।

उन्होंने खुद मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 11.10 बजे वह अपने बेडरूम में अकेले थे, तभी गोली लकड़ी की खिड़की के फ्रेम को भेदते हुए उनके कमरे में जा लगी। अगर गोली लकड़ी की खिड़की में ना लगती तो उन्हें कुछ भी हो सकता था।

उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और यह दिवाली के जश्न में की गई फायरिंग का नतीजा हो सकती है। उन्होंने स्थानीय पुलिस को शिकायत दे दी है और जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही पुलिस ने धारा 25,27,54,59 आर्म्स एक्ट और 336 आईपीसी के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है।

बता दें कि वरिंदर कुमार शर्मा वर्तमान में पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन में एमडी के पद पर तैनात हैं और उनके पास स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में विशेष सचिव और पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी है।

spot_img