

जालंधर (TES): गत दिन ये बात सामने आई थी कि कनाडा के टोरंटो से एक बड़ी खबर सामने आई थी। बताया जा रहा है कि कनाडा की सीमा सुरक्षा एजेंसी (CBSA) ने करीब 700 भारतीय छात्रों को डिपोर्ट करने का नोटिस जारी किया है। कहा जा रहा है कि इन
छात्राओं के शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रस्ताव पत्र फर्जी है।
जिला प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन
वहीं अब भारत के 700 स्टूडैंट्स को विदेश से डिपोर्ट करने के मामले में जिला प्रशासन एक्शन में आ गया है। ऐसे में वे बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। मिल जानकारी के अनुसार, जालंधर डिप्टी कमिश्नर दफ्तर ने उक्त इमीग्रेशन ऑफिस के मालिक के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है। उन्होंने इस नोटिस के तहत उस व्यक्ति का लाइसैंस रद्द करने की बात कही है। डिप्टी कमिश्नर द्वारा भेजे नोटिस में लिखा है कि अगर इमीग्रेशन का मालिक 20 मार्च तक अपना स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो ऐसे में उसका लाइसैंस रद्द हो जाएगा।
बता दें, कनाडा सरकार ने पंजाब के करीब 700 स्टूडैंट्स के शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रस्ताव पत्र फर्जी पाए हैं। ऐसे में उन्होंने उन सभी छात्रों को पंजाब डिपोर्ट करने की बात कही हैं। वहीं इस संबंध में जालंधर पुलिस आज उक्त ट्रैवल एजैंट के दफ्तर में पहुंची। मगर वहां उन्हें सैंटर पर ताला लगा मिला। ऐसे में हम कह सकते हैं कि इमिग्रेशन का मालिक कहीं छुप कर बैठ गया है। मगर जालंधर पुलिस अपनी जांच में जुटी हुई हैं।