Friday, July 25, 2025
HomeLatestगायक दिलजीत ने फिर बढ़ाया पंजाबियों का मान, जानें...

गायक दिलजीत ने फिर बढ़ाया पंजाबियों का मान, जानें कैसे?

चंडीगढ़ (TES): पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ ने बीते कुछ समय पहले ‘कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल 2023’ में शानदार परफॉर्मेंस दी थी। इतने बड़े म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले वे पहले गायक थे। ऐसे में दिलजीत दोसांझ ने अपने नाम एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। वहीं उन्होंने इस काम से हर पंजाबी को गर्व महसूस करवाया है।

एक बार फिर करेंगे परफॉर्म

वहीं इसी बीच खबर आ रही है कि गायक ‘कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल’ में दूसरी बार परफॉर्म करने जा रहे हैं, जो अपने-आप में ही बहुत बड़ी बात है। बता दें, गायक 22 अप्रैल को होने वाले फेस्टिवल में अपनी परफॉर्मेंस देने वाले हैं। इस बात की जानकारी सिंगर ने खुद अपने सोशल मीडिया पर दी है।

क्या हैं कोचेला फेस्टिवल

कोचेला फेस्टिवल विश्व का सबसे बड़ा फेस्टिवल माना गया है। इसमें दुनियाभर के नामी कलाकार शामिल होते व परफॉर्म करते हैं। इस बार इसमें पंजाबी सिंगर दिलजीत ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस देकर हर पंजाबी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। वहीं अब खबर आ रही है कि वे दूसरी बार इस फेस्टिवल का हिस्सा बनने जा रहे हैं। ऐसे में हम उन्हें एक और बार कोचेला की स्टेज पर परफॉर्म करते देखेंगे। ऐसे में पॉलीवुड और बॉलीवुड इंडस्ट्री से सिंगर को सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां मिल रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

spot_img