Sunday, July 27, 2025
HomeBreaking Newsट्रेजेडी किंग को राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम...

ट्रेजेडी किंग को राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई, दिलीप कुमार सुपुर्द-ए-खाक  

 मुंबई (Exclusive)बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar)को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई (last farewell)दी गई। उन्हें मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक (handover-e-khak) किया गया।

उनके पार्थ‍िव शरीर को तिरंगे में लपेटकर एम्‍बुलेंस से सांताक्रूज कब्रिस्‍तान ले जाया गया। पार्थ‍िव शरीर को एम्‍बुलेंस पर सवार करने से पहले और कब्रिस्‍तान में मिट्टी देने से पहले गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। दिलीप कुमार की पत्‍नी सायरा बानो भी कब्रिस्‍तान पहुंची थीं।

दिलीप कुमार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। दिलीप कुमार को कई सेलेब्स ने उनके घर पहुंचकर अंतिम विदाई दी। दिलीप कुमार के जाने से सायरा बानो पर दुखों का सैलाब टूट पड़ा है। रो रोकर सायरा का बुरा हाल है। सायरा उम्र के इस पड़ाव में अब अकेली पड़ गई हैं। सायरा बानो ने नम आंखों से दिलीप कुमार को कब्रिस्तान जाकर अंतिम विदाई दी। दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान था।

उनका जन्म पाकिस्तान के पेशावर में 11 दिसंबर 1922 को हुआ था। उनका बचपन मुफलिसी में गुजरा था। उनके पिता फल बेचकर परिवार की जरूरतों को पूरा करते थे। वे विभाजन के बाद परिवार के साथ मुंबई आकर रहने लगे, जब पिता को व्यवसाय में घाटा हुआ, तो दिलीप को काम करने की जरूरत महसूस हुई। उन्हें पुणे की एक कैंटीन में काम मिल गया।

spot_img