

पंजाब (TE): कुछ समय पहले अमृतसर के गांव सठियाला में गैंगस्टर जरनैल सिंह की हत्या होने का मामला सामने आया था। इस संबंध में राज्य के डीजीपी गौरव यादव ने बड़ा खुलासा करते हुए ट्वीट किया है।
उन्होंने लिखा कि ”एजीटीएफ ने पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया है। इस वारदात को अंजाम देने वाले बंबीहा गैंग के 10 शूटरों की पहचान कर ली गई है। इन आरोपियों की हिरासत में लेने के लिए छापेमारी हो रही है।
In the recent shootout incident at Vill Sathiala, Amritsar Rural: Murder of Jarnail Singh
Anti Gangster Task Force (#AGTF) has unraveled the entire conspiracy and established the role of 10 accused/shooters of Bambiha Gang in the incident. Raids are on to arrest the accused. 1/2 pic.twitter.com/VaSHJ1I5kk
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) May 30, 2023
इस ग्रुप ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी
जानकारी के लिए बता दें कि दविंदर बंबीहा ग्रुप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने इस पोस्ट में गैंगस्टर जरनैल सिंह की हत्या करनी की जिम्मेदारी ली थी।
पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि उनका गैंगस्टर जरनैल सिंह के साथ कोई लेना-देना नहीं था। मगर वह उनके एंटी ग्रुप जुग्गू खोटी व हैरी चट्ठा से लिंक रखता था। इसलिए उसकी हत्या कर दी गई है।
बता दें, बंबीहा ग्रुप के शूटरों ने 20 राऊंड से अधिक फायरिंग करके अमृतसर सठियाला गांव में गैंगस्टर जरनैल को मार गिराया था।
ये सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा था कि दिनदिहाड़े नकाबपोशों ने किस तरह हत्या की।