Friday, July 25, 2025
HomeLatestGangster जरनैल सिंह हत्या मामले पर DGP का बड़ा...

Gangster जरनैल सिंह हत्या मामले पर DGP का बड़ा खुलासा, ट्वीट कर दी जानकारी

पंजाब (TE): कुछ समय पहले अमृतसर के गांव सठियाला में गैंगस्टर जरनैल सिंह की हत्या होने का मामला सामने आया था। इस संबंध में राज्य के डीजीपी गौरव यादव ने बड़ा खुलासा करते हुए ट्वीट किया है।

उन्होंने लिखा कि ”एजीटीएफ ने पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया है। इस वारदात को अंजाम देने वाले बंबीहा गैंग के 10 शूटरों की पहचान कर ली गई है। इन आरोपियों की हिरासत में लेने के लिए छापेमारी हो रही है।

इस ग्रुप ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी

जानकारी के लिए बता दें कि दविंदर बंबीहा ग्रुप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने इस पोस्ट में गैंगस्टर जरनैल सिंह की हत्या करनी की जिम्मेदारी ली थी।

पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि उनका गैंगस्टर जरनैल सिंह के साथ कोई लेना-देना नहीं था। मगर वह उनके एंटी ग्रुप जुग्गू खोटी व हैरी चट्ठा से लिंक रखता था। इसलिए उसकी हत्या कर दी गई है।

बता दें, बंबीहा ग्रुप के शूटरों ने 20 राऊंड से अधिक फायरिंग करके अमृतसर सठियाला गांव में गैंगस्टर जरनैल को मार गिराया था।

ये सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा था कि दिनदिहाड़े नकाबपोशों ने किस तरह हत्या की।

 

spot_img