फिरोजपुर (TES): हिंदू पंचांग अनुसार सोमवीत अमावस्या 20 फरवरी 2023 को पड़ रही है। इस शुभ अवसर पर पूजा व गंगा स्नान करने का विशेष महत्व है। इस खास मौके पर रेलवे वालों ने धर्मनगरी हरिद्वार में जाने वाले श्रद्धालुओं को एक बड़ी सुविधा प्रदान की है।
बताया जा रहा है कि रेल विभाग जम्मू तवी-हरिद्वार व श्री गंगानगर-हरिद्वार के मध्य 19 फरवरी से 21 फरवरी तक स्पैशल ट्रेनें चलाएंगे। विभाग द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 04666, 19 फरवरी 2023, दिन रविवार को शाम 7 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी। इसके बाद वे 20 फरवरी यानी अगली सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर यात्रियों को हरिद्वार पहुंचाएगी।
इसके बाद वहां से वापस आने के लिए गाड़ी संख्या 04665, 20 फरवरी 2023, सोमवार की रात 9 बजकर 45 मिनट पर चलेगी। गाड़ी अगली सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर जम्मू-तवी पर यात्रियों को पहुंचाएगी।
वहीं श्रीगंगानगर से स्पैशल ट्रेड संख्या 04717,19 और 20 फरवरी 2023 को शाम 5 बजकर 10 मिनट पर चलेगी। ये गाड़ी अगली सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर हरिद्वार पहुंच जाएगी। इसके बाज वापसी के लिए 20 और 21 फरवरी 2023 को स्पैशल ट्रेन 04718 सुबह 6 बजे चलकर दोपहर 3 बजकर 45 मिनट तक श्रीगंगानगर पहुंच जाएगी।
बता दें, दोनों दिशाओं में ये ट्रेने अबोहर, मलोट, बठिंडा, रामपुरा फूल, तपा, यमुनानगर, जगाधरी, सहारनपुर, रूड़की, बरनाला, धूरी, नाभा, पटियाला, अंबाला कैंट आदि स्टेशनों पर ठहरेगी।