

फरीदकोट (EXClUSIVE): ईशनिंदा मामले में फरार चल रहे डेरा सिरसा के प्रेमी प्रदीप कलेर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों भगोड़े डेरा प्रेमी प्रदीप कलेर की अयोध्या के राम मंदिर से तस्वीरें सामने आई थीं।
जहां से बाढ़ बरगारी ईशनिंदा मामलों की जांच कर रही विशेष जांच टीम ने उसे उत्तर प्रदेश के एक इलाके से गिरफ्तार किया है। बता दें कि गिरफ्तार प्रदीप कलेर को पुलिस पंजाब ले जाने की तैयारी कर रही है।
फरीदकोट पुलिस डेरा प्रेमी प्रदीप कलेर को कल फरीदकोट कोर्ट में पेश कर सकती है। फरीदकोट के एसएसपी हरजीत सिंह ने फोन पर प्रदीप कलेर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
उल्लेखनीय है कि 2015 में ईशनिंदा मामलों पर पंजाब पुलिस की जांच रिपोर्ट में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की ईशनिंदा की घटनाओं के लिए सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा संप्रदाय को जिम्मेदार ठहराया गया था। ईशनिंदा की तीन घटनाओं में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का नाम आया।