Saturday, July 26, 2025
HomeLatestअहम खबर: डिप्टी कमिश्नर ने आधार कार्ड धारकों को...

अहम खबर: डिप्टी कमिश्नर ने आधार कार्ड धारकों को की ये अपील

रूपनगर (TES): जिले के डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आधार की जानकारी अपडेट करवाएं। उन्होंने बताया कि सरकार ने नागरिकों के आधार अपडेट करने के लिए एक अभियान शुरु किया है। इस के मुताबिक कोई भी व्यक्ति नामांकन केंद्र पर अपनी पहचान और घर के पते से जुड़ी नवीनतम दस्तावेज जमा करवाकर अपना आधार कार्ड अपडेट आसानी से अपडेट करवा सकता है।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा है कि अगर किसी निवासी का पता व अन्य सभी दस्तावेजों में कोई बदलाव नहीं हुआ है तो वे अपने 2015 से पहले से तैयार आधार को अपडेट करवाएं। अगर किसी का मोबाइल नंबर आधार कार्ड पर पंजीकृत है तो निवासी उस संबंधित पोर्टल पर लॉग इन करके ऑनलाइन अपना कार्ड अपडेट कर सकते हैं।

आगे उन्होंने बताया कि आधार कार्ड का इस्तेमाल सरकार द्वारा चलाई विभिन्न सेवाओं/कल्याणकारी योजनाओं के लिए होगा। इस आधार का इस्तेमाल बायोमेट्रिक्स के जरिए नागरिकों की पहचान के लिए होता है। इसके लिए आधार को अपडेट करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा है कि आधार की उप महानिदेशक भावना गर्ग द्वारा जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति का नेतृत्व करते हैं।

निर्देश दिए गए है हरेक नागरिक अपने बच्चों के आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अपडेट करवाना अनिवार्य है। उन्होंने ये भी कहा है कि आधार को किसी के पहचान दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल करते दौरान सत्यापन अवश्य किया हो। इससे नकली या फोटोशॉप किए आधार कार्ड का पता लगाने में आसानी हो सकती है। बता दें, सरकारी संस्थानों में आधार के इस्तेमाल दौरान अधिकारी क्यूआर कोड एप के जरिए इसके असली व नकली होने का पता लगा सकता है। ऐसे में अब हर कोई अपना आधार कार्ड अपडेट जरूर करवाएं।

 

spot_img