

नेशनल डेस्क (Exclusive): कोरोना वायरस को लेकर भारत में अब देखने को मिल रही है पूरे देश के ज्यादातर राज्यों में स्थिति काबू में आ रही है वही करोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए वैक्सीनेशन का काम भी जोरों पर है।
अगर वैश्विक स्तर की बात करें तो कोरोना का डेल्टा वेरिएंट यूरोप में तेजी से पांव पसार रहा है। इसका भारत में ही पहला मामला आने का दावा किया जा रहा है। महाराष्ट्र में डेल्टा के 21 तो वहीं केरल में 3 के आसपास मामले सामने आ चुके हैं इसी बीच डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट फिर से दुनिया में हड़कंप मचा दिया है।
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट ने दावा किया है कि कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट का असर बेहद ही हानिकारक है। इतना ही नहीं है इतनी तेजी से अटैक करता है कि कोरोना वायरस इन का असर भी इससे कम हो सकता है।
डब्ल्यूएचओ यानी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से यह दावा किया गया है कि डेल्टा वैरीअंट कोरोना वैक्सीन के असर को कम कर सकता है। हालांकि उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए वैक्सीन बेहद मददगार है लेकिन डेल्टा वेरिएंट के सामने यह बेअसर हो सकती है। डब्ल्यूएचओ के इस दावे के बाद पूरी दुनिया में एक बार फिर से चिंता बढ़ गई है।