Thursday, October 16, 2025
HomeLatestदिवाली के बाद बिगड़ी दिल्ली की हवा, पटाखों पर...

दिवाली के बाद बिगड़ी दिल्ली की हवा, पटाखों पर बैन के बाद भी जमकर हुई आतिशबाजी

नई दिल्ली (Exclusive): केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता काफी खराब हो गई है।

दिवाली की रात पटाखे फोड़ने के बाद शहर धुंध की मोटी परत में लिपट गया था। हालांकि सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा था। साथ ही उन्होंने ‘दीया जलाओ, पटाखे नहीं’ अभियान भी शुरू किया था।

इसके बावजूद दिल्ली के लोधी रोड, आरके पुरम, करोल बाग और पंजाबी बाग सहित दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में रात के समय आतिशबाजी दिखाई दी।

सीपीसीबी के अनुसार, सोमवार सुबह सोमवार 5:54 बजे लोधी रोड क्षेत्र और सुबह 6:05 बजे राजघाट क्षेत्र में ‘खराब’ वायु गुणवत्ता देखी गई। इसके अलावा दिवाली समारोह के बाद विभिन्न स्थानों पर पटाखों का कचरा देखा गया।

सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, 12 नवंबर को आनंद विहार में AQI 266 था जबकि आरके पुरम में रविवार सुबह 07 बजे यह 241 दर्ज किया गया। इसी तरह पंजाबी बाग इलाके में यह 233 पर और आईटीओ इलाके में यह 227 पर दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी पिछले कुछ हफ्तों से प्रदूषण से जूझ रही है। कई स्थानों पर AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया और कई दिनों तक विषाक्त बना रहा।

spot_img