

दिल्ली (TES): जहां बीते कुछ समय से कोरोना का कहर कम हो चुका था, मगर अब फिर उसके बढ़ने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में विश्वभर में फिर से दहश्त का माहौल बन गया है।
वहीं कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रोटोकॉ़ल लागू कराने के लिए टीचर्स की ड्यूटी लगाने का फैसला किया गया था। मगर अब इस फैसले को वापस ले लिया गया है, जो की टीचर्स के लिए राहतभरी खबर है।
बता दें, टीचर्स एसोसएिशन के विरोध करने पर ही DDMA ने यह आदेश वापस ले लिया है। वहीं इससे पहले जारी किए नोटिस में टीचर्स को 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक एयरपोर्ट पर ड्यूटी देने को कहा गया था। वहीं अब प्राधिकरण ने बताया कि जरूरत पड़ने पर हवाई अड्डे पर नागरिक सुरक्षा कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली सरकार ने पहले सरकारी टीचर्ज को सर्दियों की छुट्टियों में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर ड्यूटी देने का आदेश दिया था।
सरकार के इस फैसले का मकसद था कि सुनिश्चित किया जा पाए कि लोग वहां पर कोविड व्यवहार का पालन किया जा सके। वहीं अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से जिलाधिकारी (पश्चिम) ने आदेश दिया था।