

नई दिल्लीः त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। इस दौरान लोग जमकर पटाखे चलाते हैं, जिस कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। वहीं इस बीच दिल्ली की हवा फिर से खराब श्रेणी में पहुंच गई है। दरअसल AQI 300 के पार चला गया है।
28 विभागों की संयुक्त बैठक
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में सुनिश्चित तरीके से कार्यान्वयन के लिए 28 विभागों की संयुक्त बैठक हुई। ये विभाग दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ काम कर रहे हैं। फैसला लिया गया कि अधिक भीड़ वाले रूटों पर ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाए।
साथ ही डीटीसी को आदेश दिया गया है कि वे अपनी बसों को सड़कों पर उतारे। प्राइवेट बसों को हायर करने की प्रक्रिया भी शुरू हो। मंत्री ने बताया कि 25 को सभी डीसी, एमसीडी हॉटस्पाट का निरीक्षण करेंगे व प्रदूषण के विरूद्ध कार्य तेज करेंगे।
पर्यावरण मंत्री ने बताया कि अभी जिन सड़कों पर एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव किया जा रहा है, उसमें डस्ट सप्प्रेसेंट्स का छिड़का जाएगा। साथ ही दिल्ली में जो एंटी डस्ट कैंपेन चल रहा है उसे 25 अक्टूबर से और अधिक सघन किया जाएगा।