Friday, July 25, 2025
HomeLatestDelhi की हवा जहरीली...खराब श्रेणी में पहुंचा AQI, इन...

Delhi की हवा जहरीली…खराब श्रेणी में पहुंचा AQI, इन चीजों पर लगी पाबंदी

नई दिल्ली Exclusive: दिल्ली की वायु गुणवत्ता पिछले कुछ दिनों से लगातार ‘बहुत खराब’ बनी हुई है। हालात सुधरने की बजाय बिगड़ते जा रहे हैं। वहीं इस बीच, गुरुवार सुबह एक्यूआई 740 के साथ साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

दिल्ली के औसत एक्यूआई की बात करें तो वो 392 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के 37 इलाकों में से कम से कम 18 में AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में है, जिससे चिंता बढ़ गई है।

कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी एंड मैनेजमेंट ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की स्टेज III लागू करने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली एनसीआर में आपातकालीन सेवाओं, सरकारी निर्माण कार्यों के अलावा सभी तरह के कंस्ट्रक्शन और डेमोलिशन पर पूरी तरह बैन लगा दिया है।

सीएक्यूएम ने दिए ये निर्देश

इतना ही नहीं सीएक्यूएम ने निर्देश दिए हैं कि अगर सरकार को जरूरी लगे को वह कक्षा पांच तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास के प्रावधान पर फैसला लें सकते हैं।

spot_img