

जालंधरः केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को पंजाब दौरे पर जालंधर पहुंचेंगे। यहां वह अध्यात्मिक संस्था दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के नूरमहल आश्रम में होने वाले श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होंगे। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष सहित कई गणमान्य नेता मौजूद रहेंगे। उनके इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इससे पहले उन्होंने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि हमारे देश में प्राचीनकाल से ही एक स्वस्थ गुरु परंपरा चली आई है। भारत को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध करने जिन गुरुओं का योगदान रहा है, उन सभी को आज गुरु पूर्णिमा के दिन, मैं स्मरण एवं नमन करता हूं।