Tuesday, April 29, 2025
HomeBreaking Newsखेलते-खेलते एक ही झटके में उखड़ गए प्राण, इकलौते...

खेलते-खेलते एक ही झटके में उखड़ गए प्राण, इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत

संगरूर: संगरूर से एक बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार यहां के शेरपुर इलाके में नौजवान की मौत की सूचना मिली है। यहां के नजदीकी इलाके में 16 साल के लड़के की करंट लगने से मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक हरविन्दर सिंह उर्फ़ हैरी अपने दोस्तों के साथ वॉलीबाल खेलने के लिए गया था। लेकिन खेलते-खेलते वह पोल की चपेट में आ गया जो हाईवोल्टेज तारों से लिपटी थी। इस दौरान उसकी मौत हो गई।

 

spot_img