

पटियाला (Exclusive): पटियाला में आज सुबह सवेरे ही एक भयानक सड़क हादसे ने आसपास के इलाके में दहशत फैला दी। मिली जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान एक डिवाइडर को पार कर रही कार को दूसरी साइड से आने वाली गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोगों की उसी दौरान ही मौत हो गई जबकि 3 जख्मी हो गए।
आसपास के इलाके में ऐसा मंजर देख दहशत सारी गई क्योंकि यह एक्सीडेंट इतना भयानक था की लाशों को लोहे की रिंग रोड के जरिए बाहर निकालना पड़ा। भयानक टक्कर के बाद अंदर ही फंस गई थी। जिसके बाद लोगों ने उन्हें लोहे की रॉड के जरिए बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मृतकों की पहचान कर रही है। पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है इसी के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे से भी आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है।