

पंजाब (TES): मशहूर अभिनेता अमन धालीवाल तो हर कोई जानता होगा। पंजाबी व हिंदी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करने वाले एक्टर अमन की खूब फैन फोल्लोविंग की। मगर इनके जुड़़ी एक बड़ी व निशाजनक बात सामने आ रही है।
अमेरिका में हुआ एक्टर पर हमला
बताया जा रहा है कि एक्टर पर अमेरिका में किसी ने हमला कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, जब एक्टर जिम में वर्कआउट कर रहे थे, उस समय हमलावर ने तेजधार हथियारों से उनपर अटैक किया था।
कहा जा रहा है कि हमलावर तेजधार हथियारों के साथ जिम में आए। इसके बाद उन्होंने शोर मचाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। हमलावरों ने जिम में मौजूद लोगों को अपने हथियार का निशाना बनाना चाहा। मगर एक्टर अमन ने अपनी बहादुरी व साहस से उन हमलावर से टक्कर ली। इस दौरान एक्टर अमन के शरीर पर कई जगह पर गंभीर चोटे आई है। इसके लिए उन्होंने तुरंत एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉ. ने उनका इलाज किया और उन्हें शरीर के कई जगहों पर टांके लगे हैं।
हमले के बारे में नहीं कोई जानकारी
एक्टर अब खतरे से बाहर है। मगर बात हमला करने वालों की करें तो इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। बता दें, बीते दिन पंजाबी सिंगर बब्बू मान और मनकीरत औलख को भी धमकी मिलने की बात सामने आई थी। इसके चलते उनकी सुरक्षा अधिक कर दी है ताकि किसी तरह का कोई जानी नुकसान ना होने पाए।