

लुधियाना (TE): जिले के गांधी बाजार के पास बसंत नगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वहां की एक फैक्टरी के वर्कर पर कुछ अज्ञात युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला किया है। वर्कर अपनी जान बचाने के लिए भागकर फैक्टरी के पास पहुंचा तो उसके बचाव में फैक्टरी का मालिक आया। फिर युवकों ने फैक्टरी के मालिक पर भी हमला कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने फैक्टरी के मालिक से कैश बैग छीनने की कोशिश भी की। मगर मालिक उसे जल्दी से फैक्टरी के अंदर ले गया। इसके बाद उनके शोर मचाने के आसपास के लोग वहां इकट्ठे हो गए। ऐसे में भीड़ जमा होने से आरोपी भाग निकले। हमलावरों के तेजधार हथियार से वार करने पर वर्कर के हाथ पर गहरा घाव आया। उसे सी.एम.सी. अस्पताल ले जाया गया। वहां पर उसके हाथ का ऑप्रेशन किया गया।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सूचना मिलते ही वहां थाना डिवीजन नं-4 की पुलिस पहुंची। वे इस मामले की जांच कर रही है। वहीं घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी सारी घटना कैद हो गई है। पुलिस इसकी फुटेज देख रही है।
फैक्टरी के मालिक ने कहा
इस बात की सारी जानकारी देते फैक्टरी के मालिक दिनेश सोनी के कहा कि बसंत नगर की गली नं 1 में उसकी फैक्टरी है। वहां पर शिवजोर नामक व्यक्ति उनका वर्कर व रिश्तेदार है। वह जब घर जा रहा था तो कुछ अनजान युवकों ने उसपर तेजधार हथियारों से हमला किया। वह डर गया तो वह भागकर वापिस फैक्टरी आ गया। हमलावर भी उसके पीछे फैक्टरी आ गए।
अपने वर्कर के बचाव में जब मालिक व अन्य वर्कर्स आगे आया तो हमलावरों ने उनपर भी हमला कर दिया। इस दौरान शिवजोर घायल हो गया। वहीं शोर मचाने से लोग इकट्ठे हुए तो आरोपी धमकाते हुए वहां से भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल का बयान व सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।