Tuesday, April 29, 2025
HomeLatestLibya में कहर बनकर आया Daniel Storm, 5300 लोगों...

Libya में कहर बनकर आया Daniel Storm, 5300 लोगों की मौत और कई लापता

लीबिया (Exclusive): लीबिया के पूर्वी शहर डर्ना में आया तूफान शहर पर कहर बनकर टूटा। एक डैनियल तूफान (Storm Daniel) के कारण शहर में आई भयानक बाढ़ में हजारों लोग बह गई जबकि कई लापता हैं। वहीं, तूफान से आई बाढ़ ने बांधों को भी तोड़ डाला।

जानकारी के मुताबिक, देश के पूर्वी हिस्से में आए तूफ़ान डेनियल के कारण आई विनाशकारी बाढ़ में हजारों लोगों के मारे जाने की आशंका है। लीबियाई समाचार एजेंसी के अनुसार, लीबिया के पूर्वी संसद समर्थित प्रशासन के अध्यक्ष ओसामा हमद ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की।

बता दें कि लीबिया में भीषण बाढ़ के कारण 5,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि 10,000 लोग लापता हो गए। मरने वालों की संख्या 5,000 से अधिक हो सकती है। वही, भारी बारिश के बीच पूर्वोत्तर लीबिया में दो बांध ढह गए।

गौरतलब है कि लीबिया की पूर्वी सरकार ने 5,300 लोगों की मौत की सूचना दी, और डैनियल तूफान के कारण रिकॉर्ड 440 मिमी बारिश हुई, जिससे बुनियादी ढांचे को गंभीर क्षति हुई। डर्ना के 6,000 निवासी अभी भी लापता हैं।

spot_img