Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestPunjab के इस जिले में तेजी से बढ़ रही...

Punjab के इस जिले में तेजी से बढ़ रही खतरनाक बीमारी, दिखें ये लक्ष्ण तो जाए सावधान

जालंधर (Exclusive): पंजाब के महानगर जालंधर में डेंगू , वायरल फीवर का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को डेंगू के 2 अन्य पॉजिटिव रोगी मिलने के बाद जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 90 हो गई है।

जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए 32 रोगियों से 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बता दें कि जिले में 54 शहरी और 36 ग्रामीण डेंगू से पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग जिले के 1547 डेंगू संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल टैस्ट करवा चुका है। इसके बाद जिले में डेंगू का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीमों 6 स्थानों पर डेंगू ज्वर फैलाने वाले मच्छरों का लारवा नष्ट करवा चुकी है। इसके अलावा लोगों को भी अलर्ट रहने और साफ-सफाई रखने के लिए आगाह किया जा रहा है।

डेंगू के लक्षण

डेंगू के लक्ष्ण की बात करें तो सिरदर्द, मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द, उल्टी, जी मिचलाना, आंखों में दर्द होना, त्वचा पर लाल चकत्ते होना और ग्लैंड्स में सूजन दिखे तो अलर्ट हो जाए और तुरंत डॉक्टर से जांच करवाए।

डेंगू से बचाव के टिप्स

– डेंगू के एडीज मच्छर रुके हुए पानी में पनपते हैं इसके लिए घर की साफ-सफाई सबसे जरूरी है। साथ ही नाली और पानी निकालने वाले पाइपों को भी समय-समय पर साफ करवाते रहें।

– मच्छरों को घर में आने से रोकने के लिए खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें। इसके अलावा मच्छरदानी का इस्तेमाल जरूर करें।

-घर के अंदर पंखे या एयर कंडीशनिंग चलाकर रखें , ताकि ठंडक रहे। बता दें कि एडीज मच्छर की गतिविधि ठंडे मौसंम में कम हो जाती है।

spot_img