Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestपंजाब में बढ़ा इस बीमारी का खतरा... अलर्ट हो...

पंजाब में बढ़ा इस बीमारी का खतरा… अलर्ट हो जाए लोग, वर्ना…

लुधियाना (Exclusive): पंजाब में डेंगू (Dengue) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर में 24 घंटों के दौरान डेंगू के 62 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। ऐसे में अलर्ट रहने की खास जरूरत है।

स्वास्थ्य विभाग ने इनमें से 19 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है। अधिकारियों के मुताबिक, 19 पॉजिटिव मरीजों में से 17 शहरी जबकि दो ग्रामीण क्षेत्र के हैं। अधिकारियों के मुताबिक डेंगू के लार्वा की जांच और खात्मे के लिए 18 टीमें तैनात की गई हैं। 

क्या है Dengue?

डेंगू एक वायरल बुखार है, जो वायरस के कारण होता है। डेंगू का मुख्य वाहक एडीज एजिप्टी नामक मच्छर है। डेंगू पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी फैल सकता है। 

डेंगू से बचने के उपाय

-कूलर में अगर पानी जमा है तो इसमें कैरोसिन तेल डालकर रखें। इससे मच्छर पनपने की संभावना कम हो जाती है।

-घर के आसपास या अंदर भी पानी न जमा होने दें।

-पानी की टंकियों को खुला न छोड़े, अच्छी तरह ढककर रखें।

-इन दिनों फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें।

spot_img