जालंधर (Exclusive): पंजाब के महानगर जालंधर में डेंगू का खतरा बढ़ता जा रह है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जानकारी के अनुसार, जालंधर में कुल 54 डेंगू के मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 32 रोगी शहरी और 22 ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में डेंगू के 13 संदिग्ध रोगियों के सैंपल लिए थे, जिनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। राज्य भर में डेंगू के लगभग 54 मामले सामने आए हैं। एक अधिकारी ने कहा कि विभाग की टीमों ने 2,263 घरों का सर्वे किया थआ, जिनमें से करीब 16 जगहों पर डेंगू ज्वर पाया गया।
हालांकि, विभाग ने शहरी क्षेत्र में 849 और ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू मच्छरों का लारवा नष्ट करवा दिया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जालंधर के साथ लगते जिलों में 964 रोगियों के सैंपल टैस्ट किए गए हैं, जिनमें से 54 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जबकि अन्य जिलों के 511 संदिग्ध रोगियों में से 98 रोजी पॉजिटिव पाए गए हैं।
गौरतलब है कि दूसरे जिलों के मुकाबले जालंधर में डेंगू पॉजिटिव रोगियों की संख्या कम है। ऐसा इसलिए चूंकि स्वास्थ्य विभाग ने कई महीने पहले ही डेंगू बारे जागरूक लोगों को करना शुरू कर दिया था। वहीं पंजाब सरकार के अभियान ‘हर शुक्रवार-डेंगू पर वार’ द्वारा हर शुक्रवार घरों एव दफ्तरों के कुलरों के पानी को बदलने के लिए कहा गया क्योंकि डेंगू मच्छरों का लारवा साफ पानी में 7 दिनों बाद पैदा होना शुरू होता है।
डेंगू से बचाव के उपाय…
– मच्छरों का आवास कम करें। इसके लिए घरों की छतों, कूलर आदि में पानी जमा ना होने दें। कहीं भी पानी जमा न होने दें।
– मच्छर निरोधकों का प्रयोग करते रहें।
– पूरी बाजू के कपड़े ही पहनें।
– सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, खासकर बच्चों के लिए।
– अपने घर को हवादार और अच्छी रोशनी से भरपूर रखें।