Thursday, October 16, 2025
HomeLatestसलमान की KKBKKJ ने तीसरे दिन की बम्पर कमाई,...

सलमान की KKBKKJ ने तीसरे दिन की बम्पर कमाई, एक्टर ने खास अंदाज में फैंस का किया शुक्रिया

मुंबई (TES): बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी का जान रिलीज हो चुकी है। उनकी फिल्म ने शानदार शुरुआत की है। बताया जा रहा है कि 3 दिन में ही सलमान की मूवी ने पहले दिन 13 करोड़, दूसरे दिन 25 करोड़ और तीसरे दिन 26.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। ऐसे में उनकी फिल्म ने अपना आंकड़ा 65 करोड़ रुपए से पार कर लिया है।

सलमान ने ऐसा किया फैंस का शुक्रिया

फैंस ने सलमान की फिल्म को ढेर सारा प्यार दिया है। ऐसे में इसके बदले शुक्रिया अदा करते हुए दबंग खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक लेटेस्ट फोटो पोस्ट की है। तस्वीर में एक्टर स्माइल करते नजर आ रहे हैं। उनकी फोटो में सुकून साफ दिखाई दे रहा है। तस्वीर में सलमान ब्लैक शर्ट पहने बेहद स्मार्ट लग रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, आप लोगों के ढेर सारे प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद। इसके साथ ही वे इसकी सराहना करते हैं।

फिल्म ने ईद में की जबरदस्त कमाई

बता दें, सलमान की फिल्म ने ओपनिंग डे पर अधिक कमाई नहीं कर पाई थी। मगर ईद के खान दिन पर उनके फैंस खासतौर पर फिल्म देखने गए। ऐसे में अब तक फिल्म ने करीब 65 करोड़ की कमाई कर ली है।

सलमान ने कई न्यू कमर्स को दिया मौका

बता दें, इस मूवी के निर्देशन फरहाद शामजी है। सलमान ने अपनी इस फिल्म में कई न्यू कमर्स को काम करने का मौका दिया है। मूवी में जस्सी गिल, पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी आदि एक्टर व एक्ट्रेसेस ने काम किया है।

रविवार को अधिक क्लेक्शन होने की उम्मीद

वहीं अब उम्मीद लगाई जा रही है कि सलमान की फिल्म विकेंड में जबरदस्त क्लेक्शन कर सकती है। मगर ये तो विकेंड आने पर ही पता चलेगा।

spot_img