Tuesday, December 24, 2024
HomeBreaking Newsदेर रात धमाकों से दहला अमृतसर, लोगों में फैली...

देर रात धमाकों से दहला अमृतसर, लोगों में फैली दहशत

अमृतसर (Exclusive): पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है। पता चला है कि यहां पर जलियांवाला बाग के पास देर रात दो धमाके हुए हैं। धमाकों से क्षेत्र दहल उठा तथा लोगों में दहशत फैल गई। बात में मामला सिलेंडर फटने का निकला।

घटना जलियांवला बाग के पास स्थित एक ढाबे की है जहां पर देर रात आग लग गई। ढाबे पर काम करने वाले युवक ऊपर छत पर सो रहे थे कि अचानक आग व धुएं के कारण उनकी आंख खुली तो देखा ढाबे को आग लगी हुई थी।

तुरंत पायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जिसने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में द युवक घायल भी गुए हैं। घटना के दौरान सिलेंडरों के ब्लास्ट से काफी नुक्सान हुआ है।

घटना रात करीब 3 बजे की है जब इस तीन मंजिला ढाबे को भीषण आग लगी। आग लगने से ढाबे का सामान जलकर राख हो गया।

Read More

spot_img