अमृतसर (Exclusive): पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है। पता चला है कि यहां पर जलियांवाला बाग के पास देर रात दो धमाके हुए हैं। धमाकों से क्षेत्र दहल उठा तथा लोगों में दहशत फैल गई। बात में मामला सिलेंडर फटने का निकला।
घटना जलियांवला बाग के पास स्थित एक ढाबे की है जहां पर देर रात आग लग गई। ढाबे पर काम करने वाले युवक ऊपर छत पर सो रहे थे कि अचानक आग व धुएं के कारण उनकी आंख खुली तो देखा ढाबे को आग लगी हुई थी।
तुरंत पायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जिसने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में द युवक घायल भी गुए हैं। घटना के दौरान सिलेंडरों के ब्लास्ट से काफी नुक्सान हुआ है।
घटना रात करीब 3 बजे की है जब इस तीन मंजिला ढाबे को भीषण आग लगी। आग लगने से ढाबे का सामान जलकर राख हो गया।
Read More
- नाराज कैप्टन को मनाने आज पंजाब पहुंचेंगे हरीश रावत, इसलिए खास होगी मीटिंग
- परिवार में रहती हो अनबन, करें ये उपाय
- आफत बनकर आ सकती है बरसात! पंजाब समेत इन राज्यों में तूफान और बिजली का अलर्ट जारी
- T-Series के एमडी के खिलाफ दर्ज हुआ रेप का केस, जानें क्या है मामला
- Mukesh Ambani की रिलायंस ने खरीदी ये कंपनी
- तालिबान को लेकर किए यह सवाल सुनते ही भागे इमरान खान, देखें Viral Video