Wednesday, April 30, 2025
HomeLatestपंजाब के इस एयरपोर्ट से कस्टम विभाग ने जब्त...

पंजाब के इस एयरपोर्ट से कस्टम विभाग ने जब्त किया इतने लाख का सोना

अमृतसर(TES): इस समय पंजाब के अमृतसर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जिले के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है।

मिला इतने लाख का सोना

बता दें, टीम ने शारजाह से आई एक फ्लाइट की तलाशी ली। इस दौरान टीम को एक यात्री से करीब 46 लाख रुपए का सोना मिला है।

मिली ये चीजें 

खबरों की माने को टीम को यात्री से 24 कैरेट सोने की 2 चेन मिली है। इसे यात्री ने अपने सामान में छिपाकर रखा था। वह कस्टम विभाग की आंखों में धूल झोंकने की तैयारी में था। मगर टीम ने होशियारी से उसकी चालाकी पकड़ लिया।

spot_img