

लुधियाना (Exclusive): पंजाब के लुधियाना शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, लुधियाना में एक छात्रा ने तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की।
जानकारी के मुताबिक, ग्यासपुरा इलाके में 6 दिन पहले प्राइवेट स्कूल की 8वीं कक्षा की छात्रा ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इसके बाद उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन इससे लड़की की कमर और रीढ़ की हड्डी टूट गई और फ्रैक्चर हो गया। छात्रा का परिवार इलाका निवासियों के साथ समाज सेवी के पास शिकायत लेकर गए थे, जिसके बाद उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ धरना दिया।
6 दिन पहले छात्रा के माथे पर चोर लिखकर घुमाया
परिवार ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने 6 दिन पहले उनकी बेटी के माथे व बाजू पर चोर लिख दिया और फिर उसे स्कूल में घुमाया। इससे छात्रा मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी औऱ 6 दिन बार तंग आकर उसने यह कदम उठा लिया। परिवार ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने उन्हें डेढ़ लाख रुपए भी दिए , ताकि वो बच्ची का इलाज करवा सके लेकिन उसके बाद वह छात्रा को पूछने तक नहीं आए। हालांकि थाना डाबा की पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया गया।
स्कूल प्रशासन पिता को दे रहा धमकियां
धरनाकारियों ने बताया कि स्कूल प्रशासन छात्रा के पिता को केस वापिस लेने की धमकियां दे रहा है। उन्होंने छात्रा के पिता से खाली कागज पर भी हस्ताक्षर करवाए हैं। शिक्षा विभाग को इस मामले में कड़ा एक्शन लेना चाहिए।
कहा जा रहा है कि स्कूल प्रशासन और छात्रा के परिवार के बीच राजीनामे भी हो सकता है। फिलहाल छात्रा का अस्पताल में इलाज जारी है।