Thursday, November 14, 2024
Trulli
HomeLatestचैत्र नवरात्रि: शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में मां का दर्शन करने...

चैत्र नवरात्रि: शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में मां का दर्शन करने पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़

चिंतपूर्णी (TES): चैत्र नवरात्रि शुरू हो गए हैं। ऐसे में भक्त मां का आशीर्वाद पाने के लिए खासतौर पर शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में जाते हैं। इस खास अवसर पर ढोल-नगाड़ों से माता रानी का पावन दरबार गूंज रहा है।

नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ा लाखों में चढ़ावा

वहीं माता के दरबार में हर भक्त अपने सामर्थ्य अनुसार कुछ न कुछ चढ़ाता भी है। ऐसे में ही खबर आई है कि इस बार नवरात्रि के पहले दिन ही मां के दरबार में लाखों का चढ़ावा चढ़ा है। लेखाधिकारी शमी राज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस बार माता चिंतपूर्णी में 7,18,543 रुपए का चढ़ावा चढ़ा है।

मेले के लिए खास व्यवस्था

बता दें, सालभर माता चिंतपूर्णी के दरबार में भक्त माथा टेकने जाते हैं। वहीं इन शुभ दिनों में खासतौर पर मेला का आयोजन किया जाता है। बता दें, मेले में जिला प्रशासन व न्यास द्वारा भक्तों की हर सुविधा का खास ध्यान रखा जाता है। इसके लिए वे बड़े स्तर पर व्यवस्था करते हैं। बता दें, रविवार को छोड़कर बाकी के दिनों में कम मात्रा में ही श्रद्धालु पहुंचते हैं।

नवरात्रि के दूसरे दिन पहुंचे इतने भक्त

बात नवरात्रि में माता चिंतपूर्णी में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की करें तो इस बार दूसरे दिन मां के दरबार में करीब 8,000 भक्त पहुंचे। भले ही श्रद्धालुओं की गिनती कम हो मगर मेले दौरान ट्रैफिक, सफाई और दर्शन करवाने की खास व्यवस्था की गई है।

 

spot_img